पुलिस सुस्त, चोर मस्त- पुलिस को ठेंगा दिखाकर सूरजगढ़ में चोरों ने फिर एटीएम उखाड़ा।
आज पचेरी में झुंझुनू व महेंद्रगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों में वार्ता होगी

भीम प्रज्ञा न्यूज़ सूरजगढ़। झुंझुनू जिले के हरियाणा सीमावर्ती इलाकों में आर्थिक अपराध एटीएम लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है जिससे प्रतीत होता है कि पुलिस चुस्त और चोर मस्त होकर लगातार चोरी व डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में यह चौथी घटना है जहां एटीएम मशीन को तोड़कर रुपए ले गए। सूरजगढ़ शहर के मंडी मार्ग पर लगे एसबीआई बैंक का एटीएम रात को 2:04 बजे लूटने की घटना सामने आ रही है पुलिस इस मामले में सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।लेकिन अब पुलिस को खास क्लू अभी तक नहीं मिल पाए हैं। इससे पहले सूरजगढ़ थाने के पिलोद गांव के पीएनबी बैंक का एटीएम तोड़ा गया था। बुहाना के एसबीआई बैंक का नोटों से भरी एटीएम मशीन की चोरी होने की घटना हो चुकी हैै। बलोदा गांव के बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम चोरी होने की घटनाएं लोगों को दशक में जीने को मजबूर कर रही है वही अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर छुप जाते हैं लेकिन किसी भी एटीएम चोरी की घटना का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस प्रशासन की ढीली नकेल के चलते संभवत चोर अपराधियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं।
झुंझुनू व महेंद्रगढ़ जिले की पुलिस अधिकारियों में वार्ता होगी आज
सीमा पर बढ़ रहे अपराध की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए हरियाणा व राजस्थान सीमावर्ती थानों के पुलिस अधिकारियों की बैठक आज पचेरी कला के सिंघानिया विश्वविद्यालय में आयोजित होगी। बुहाना डिप्टी ज्ञान सिंह चौधरी ने बताया कि झुंझुनू जिले के सीमावर्ती इलाकों में लगातार वारदात को अंजाम दे रहे बदमाशों पर लगाम कसने को लेकर राजस्थान व हरियाणा के सीमावर्ती थाना अधिकारियों की बैठक 28 सितंबर 11:00 बजे आयोजित होगी।