चूरू सांसद राहुल कस्वां की जयपुर में रेलवे, सडक व राजफैड के अधिकारीयों के साथ मुलाकात, लोकसभा क्षेत्र के अहम मुद्दों को लेकर सांसद ने की अधिकारियों से वार्ता

भीम प्रज्ञा न्युज सादलपुर,@ओमप्रकाश। सांसद राहुल कस्वां ने जयपुर में उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के साथ रेलवे के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। सांसद ने लोकसभा क्षेत्र के नोहर, भादरा व पडिहारा रेलवे स्टेशनों की लंबाई बढाने व इन स्टेशनों के अपग्रेडेशन की मांग के साथ-साथ चूरू लोकसभा क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों पर रेलवे कोच डिस्प्ले लगाने के लिए बात की। इसके अलावा रतनगढ़ अथवा चूरू में से किसी एक स्थान पर रेलवे वॉशिंग लाइन बनाने के लिये भी अपना प्रस्ताव से दिया। सांसद कस्वां ने विभिन्न ट्रेनों के विस्तार व नवीन ट्रेनों के संचालन की मांग की, जिसमें अजमेर-रामेश्वरम ट्रेन को फिरोजपुर तक (वाया सादुलपुर, हनुमानगढ़) एवं इलाहाबाद-जयपुर ट्रेन को बीकानेर तक बढ़ाने के लिए (हफ्ते में 3 दिन लोहारू सादुलपुर व हफ्ते में चार दिन सीकर चूरू) प्रस्ताव दिया। इसके साथ-साथ 3 नई ट्रेनों गंगानगर से जोधपुर, गंगानगर से उदयपुर, गंगानगर से बीकानेर और जयपुर से अमृतसर चलाने का प्रस्ताव महाप्रबंधक को दिया। इसी प्रकार सांसद कस्वां ने मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के साथ पीएमजीएसवाई के तृतीय चरण को लेकर चर्चा की। सांसद कस्वां ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तृतीय चरण के अंतर्गत बनने वाली सडकों के वितरण व बढोतरी को लेकर व्यापक चर्चा की। इसी प्रकार सांसद कस्वां ने राजफैड की राजस्थान हैड से मुलाकात कर क्षेत्र के विभिन्न विषयों को उनके समक्ष रखा। रतनगढ़ व सुजानगढ़ में मूंगफली खरीद केन्द्र में भुगतान के मामले को लेकर वार्ता की।